बेमिसाल व कातिल अदाओं के लिए कुछ खास मेकअप टिप्स
मेकअप वही जो हो पसंद मेकअप में कोई खास ट्रेंड फॉलो नहीं किया जा रहा। जो स्किन को सूट करे, वह कर लो। हां, मेकअप के बेस में फाउंडेशन जरूर रखें। हालांकि अब इसे हाथों पर मलने के बजाय ब्रश में भरकर लगाया जाता है, जो ज्यादा इफेक्टिव होता है।