पार्टनर की तारीफ से बनाएं सेक्स को बेहतर

पार्टनर की तारीफ से बनाएं सेक्स को बेहतर

बेडरूम बेहद निजी जगह होती है और उसे भव्य तरीके से विकसित किया जाना चाहिए। वहां के डेकोर में ऎसी कोई न कोई बात जरूर होनी चाहिए, जो व्यक्ति को पसंद हो। बेडरूम में तनाव के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। अपने बेडरूम को सही मायने में अपनी ऎशगाह समझें और सिर्फ आराम के मूड में रहें। इससे उस कमरे में आते ही मूड पर अच्छा प्रभाव पडेगा। दोनों पार्टनर्स अगर इस दिशा में काम करे तो बेडरूम वाकई उनके लिए आरामदायक हो जाएगा। कोशिश करें कि बेडरूम का वातावरण दोनों की पसंद का हो ताकि वहां पहुंचते ही तनाव काफूर हो जाए। अगर किसी कारणवश आपको तनाव है भी तो उसे अपने बेडरूम के बाहर छोड दें। कोशिश करें कि मुद्दों को बेडरूम बाहर ही सुलझा ले या अगले दिन के लिए टाल दे।