बेकार कप को क्रिएटिव और यूजफुल बनाएं

बेकार कप को क्रिएटिव और यूजफुल बनाएं

बीज बोएं-
अगर आपको होम गार्डनिंग का शौक है तो इन छोटे-छोटे कपों या बाल्टियों में मिट्टी भरकर उनमें धनिया, पुदिना आदि के बीज बो दें। इससे उनमें आपके इस्तेमाल भर की चीजें उग आएगी। बस आपको इनका ख्याल रखना होगा।