फर्नीचर डिजाइनिंग में बनाएं कैरियर

फर्नीचर डिजाइनिंग में बनाएं कैरियर

दक्षता बतौर फर्नीचर डिजाइनर सबसे पहले आपको अपनेग्राहक की मांग को ध्यान में रखते हुए काम करना होगा। रचनात्मकता के साथ-साथ अच्दे संबंध बनाने की कला में निपुण होना भी जरूरी है। यही नहीं बदलते चलन की जानकारी के साथ-साथ टेक्साटाइल, कलर्स और डेकोरेटिव मेटेरियल आदि की भी पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए। इसी के साथ इंटीरियर डिजाइनिंग और नक्शे आदि की पूरी जानकारी आप रखें तो बेहतर होगा। परंपरागत चीजों को किस तरह से मॉडर्न लुक देना है। यह भी जानना आपके लिए जरूरी है चूंकि रीफर्नीशिंग भी लोग खूब करवाते हैं।