परिणीति का ग्लैमर लुक कॉस्मोपॉलिटन मैग्जीन के कवर पर
उनकी अगली मूवी का नाम मेरी प्यारी बिंदु होगा इसका निमार्ण बॉलीवुड जगत जाने-मानें यशराज फिल्म्स द्वारा किया जाएगा। वहीं इस फिल्म परिणीती का डबल कमाल में नजर आयेगी। मतलब जनाब! परी इसमें गाना गाते हुए भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में आयुष्मान खुराना होंगे।