फल खाने का सही तरीका
अक्सर हम फ ल को मिठाई की तरह खाते हैं। हमें फ ल हमेशा खाना खाने से पहले खाना चाहिए। खाली पेट फ ल खाना सर्वोत्तम है। अधिकतर लोगों का वहम होता है कि सुबह खाली पेट फ ल खाया, तो ऎसा होगा या वैसा होगा। परंतु फ ल यदि खाली पेट खाया गया तो आपके शरीर का टॉक्सिक गंदगी आसानी से बाहर निकलेगा। ऊर्जा अधिक मिलेगी, बॉडी भी स्लिम होगी तथा स्फ ूर्ति रहेगी। अगर आप फ ल खाली पेट खाएंगे, तो आपकी बॉडी उसे तुरंत ग्रहण करेगी आंते साफ होगी कारण उसमें फ ाइबर अधिक होता है। खाली पेट फ ल खाने से आंते उसे तुरंत खींच लेती है तथा आंतों तो पूरी तरह साफ कर देती है मल को बाहर धकेलती है तथा कब्ज भी दूर होता है। अगर आपने सुबह पहले ब्रेड, बटर, रोटी, पराठे पहले खा लिए, तो वो हजम होने में काफ ी समय भी लगाता है तथा आंतों को साफ करने में भी कोई मदद नहीं करता है। फ ल पचने में हल्का होता है। आंतों को साफ कर पोषक तत्वों को हमारे शरीर में आसानी से पहुंचाता है।