बारिश में बनाएं चटपटा कॉर्न पनीर...
बनाने की विधि- ब्रेड का चूरा पनीर और स्वीट कॉर्न को छोडकर बची हुई सारी सामग्री मिला लें। एक अलग बाउल में पनीर और स्वीट कॉर्न को मिक्स कर लें। मिक्स वेजीटेबल्स के मिश्रण को हथेली पर फैलाकर स्वीट कॉन-पनीर का मिश्रण भरकर बॉल्स बना लें। इन बॉल्स को ब्रेड के चूरे में लसेटकर डीप फ्र ई कर लें।