जाने मिट्टी के बर्तनों में बनें खाने के क्या है फायदे..
1. गैस की समस्या से राहत -मिट्टी के तवे पर बनी रोटी खाने से गैस की समस्या
दूर रहती है। दिनभर ऑफिस में बैठने के कारण गैस की परेशानी है तो मिट्टी के तवे पर
बनी रोटी खाएं। कुछ ही दिनों में राहत मिलेगी।
2. बीमारियों से बचाव- मिट्टी के बर्तन खाने में मौजूद किसी भी पोषक
तत्व को खत्म होने से रोकते है। जिससे हमारे शरीर को पूरे पोषक तत्व मिलते है,
यह पोषक तत्व शरीर को बीमारियों से बचाने का काम
करते हैं।
3. खाने में टेस्टी- मिट्टी के तवे पर बनी रोटी खाने का सबसे ज्यादा
फायदा यह होता है कि इससे खाना पौष्टिक होने के साथ- साथ टेस्टी भी होता है।
4. कब्ज से राहत-भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलती जीवनशैली के
बीच कब्ज की समस्या आम हो गई है क्योंकि आजकल लोग बिजी होने के कारण जल्दी-जल्दी
ऑफिस या काम पर जाने के लिए घर का बना खाना भूल जाते है और बाहर से मिलने वाले
फॉस्ट फूड्स पर डिपैंड हो चुके है। ऐसे में कब्ज की परेशानी रहती है। अगर आपको भी
यह समस्या रहती है तो तवे पर बनी रोटी जरूर खाएं।
#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...