गर्भनिरोधकों से अब कैसी शर्म!
आज की सभी आधुनिक गर्भनिरोधक गोलियां लो डोज वेराइटी की होती हैं, जिनमें हारमोेन की मात्रा कम से कम रखी जाती है, जिससे विश्वसनीयता, सुरक्षा और मासिक धर्म चक्र पर नियंत्रण रह सके। गोलियां खाते हुए गर्भ तभी ठहरता है जब महिला गोली एक या एक से अधिक बार खाना भूल जाती है या फिर सही समय पर उनका सेवन नहीं करती।"