टूटने न पाए सपनों का घर
किसी भी मकान को बनाते वक्त नियमों का ध्यान रखा जाना जरूरी है। बेसमेंट बनाते वक्त यह और भी जरूरी हैं , क्योंकि इस दौरान अगर मकान बनाने के नियमों का ध्यान रखा जाए तो बेसमेंट के निर्माण में कोई नुकसान नहीं है , बल्कि हमें नेचरल अंडर स्पेस मिल जाता है। सिविल ( स्ट्रक्चरल ) इंजिनियर्स के मुताबिक , बेसमेंट बनाने से पहले इसकी प्रॉपर प्लैनिंग बहुत जरूरी है , जानकारों का मानना है कि जिस तरह खुद इलाज करना गलत माना जाता है , उसी तरह सेल्फ डिजाइनिंग की आदत भी खतरनाक है। अक्सर हम खुद या किसी छोटे-मोटे बिल्डर या राजमिस्त्री की बातों में आ जाते हैं और उनकी सलाह को ही सही मान लेते हैं। यह खतरनाक हो सकता है। मकान में बेसमेंट बनाते समय जो सामान्य सावधानियां बरतने की जरूरत पडती है, वे हैं -