कम्प्लीट समर ब्यूटी टिप्स
त्वचा से शुष्कता दूर करने के लिए 1/2 कप दूध में किसी भी वेजीटेबल ऑयल की 10बूंदें मिलाएं। इस बोतल में भर कर अच्छे से हिलाएं। अब रूई के फाहे में इस मिक्सचर को लें कर त्वचा को साफ करें। बाकी का क्लींजर फ्रिज में रखा जा सकता है। रूखी त्वचा को इस क्लींजर से काफी लाभ पहुंचता है।