कम्पनियों में भी लडकियों को दी जाती है तवज्जो
आज ज्यादा से ज्यादा लडकियां पढ-लिख कर नौकरी करना चाहती हैं। बडे शहरों में तो खासकर किसी सरकारी या गैरसरकारी संस्थान में चले जाइये आपको वहां काफी तादाद में लडकियां कार्य करती मिलेंगी। इससे समाज में अनेक समस्याएं जरूर पैदा हो गई हैं लेकिन अब शायद इतना आगे बढकर पीछे मुडने का नजदीक भविष्य में तो कोई चांस नजर नहीं आता। विभिन्न वर्ग की लडकियों के विचार कुछ इस तरह हैं।