कम्पनियों में भी लडकियों को दी जाती है तवज्जो
आज जब लडकियां भी लडकोंके बराबर ही शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढाते हुए वे भी शिक्षा पूरी कर नौकरी तलाशती हैं। इसमें उन्हें माता-पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है। माता-पिता के पास इसके लिए अपने कारण हैं। यह नहीं कि उनकी मानसिकता बदली है किन्तु आर्थिक, लाभ-हानि के कारण ही वे लडकियों को दूसरे शहर में अकेले रह कर भी नौकरी करने की छूट देने लगे हैं।