हाई हील स्टिलटोज बनी फैशन फंडा
स्टिलटोज खरीदने से पहले-
हर किसी के पैरों की अपनी शेप
होती है और फुटवियर हमेशा अपने पैरों की शेप देख कर ही खरीदने चाहिए, ताकि
पैरों की शेप की वजह से बाद में कोई दिक्कत ना हो, जैसे अगर आपके पैर के
पंज आगे से ब्रौड शेप के हैं तो आप को आगे से चोंच वाले फुटवियर नहीं
खरीदने चाहिए, क्योंकि इससे आपके पैरों की उंगलियां दब सकती हैं और बाद में दर्द का कारण बन जाएंगी।