घने काले बालों के लिए कोम्बिंग हो सही
आप चाहें तो केशों में ब्रश कभी भी कर सकती हैं लेकिन किसी निर्धारित समय पर केशों में ब्रश करना ठीक रहता है। सुबह ब्रश करने से सिर के सभी तंतु जागरूक हो जाते हैं जिसके परिणामस्वरूप उनकी कार्यशीलता बनी रहती है। केशों में शैंपू करने से पहले ब्रश करना भी लाभदायक रहता है इससे उलझे हुए केश तो ठीक हो ही जाते हैं साथ ही नहाने के बाद आपको केशों को सुलझाने की मशक्कत भी नहीं करनी प़डेगी।