रंगत यानी कॉम्प्लेक्शन के अनुसार डे्रस के कलर्स सिलेक्ट करें
हुस्त्र के यूं भी कई रंग होते हैं और हर रंग में वो दिल को लुभाता ही है, लेकिन ये रंग अगर और भी हसीं और खूबसूरत लगे, तो बात ही क्या है। ऎसे में सबसे जरूरी है कि आप अपनी रंगत यानी कॉम्प्लेक्शन के अनुरूप ड्रेस के कलर्स चुनाव करें। जिससे आप लगें और हसीं नजर आयें। तो आईये जानते हैं कि किस तरह के कॉम्प्लेक्शन के साथ कौन-से रंग अच्छे लगते हैं और साथ ही उस कॉम्प्लेक्शन की आपकी मनपसंद बॉलीवुड दीवा है जो उस कैटगरी में आती है।