स्किन का रूखापन दूर करने के लिए 10 फेस पैक...
जब आप का मन धूप सेंकने के लिए करने लगता है तो यह सर्दी की आहट का साफ संकेत होता है। यह मौसम अपने साथ कई समस्याएं भी ले कर आता है। इस दौरान वातावरण में नमी की कमी के चलते त्वचा बेजान, कांतिहीन, पपडीदार और शुष्क पड जाती है। इसलिए सर्दियों के मौसम में स्किन को रूखी होने से बचाने के लिए इन विंटर स्पेशल फेस पैक को जरूर आजमाएं-