कॉफी से महुमेह को कहे टाटा बाय बाय
मधुमेह में कॉफी के फायदे
कॉफी पर कई वर्षों में प्रकाशित हो चुके शोध और एक्सपेरिमेंट में सामने आया है की कॉफी में टाइप 2 के मुधमेह से बचने के अधिक उपाए है, साइंटिस्ट की रिसर्च के हिसाब से जो लोग बराबर मात्र में चाय और कॉफी पीते है उन्हें डायबिटीज होने की बहुत कम संभावना होती है, लेकिन साइंटिस्ट ने अभी तक यह नहीं बताया की कॉफी मधुमेह से कैसे बचाती है, लेकिन हाँ इतना ज़रूर पता चला है की कॉफी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाला क्लोरोजैनिक एसिड ही डायबिटीज में लोगों की मदद करता है।