कॉफी से महुमेह को कहे टाटा बाय बाय

कॉफी से महुमेह को कहे टाटा बाय बाय

क्या है मधुमेह

मधुमेह जिसे अग्रेज़ी भाषा में डायबिटीज शब्द से जाना जाता है, मधुमेह एक ऐसी स्थिति है जिसमे आपके शरीर के खून में मौजूद शर्करा( ब्लड शुगर,खासकर ग्लूकोस) को नियंत्रिक नहीं कर पाता और ऐसा इन्सुलिन के कारण होता है, इन्सुलिन शरीर में मौजूद ग्लूकोस की अन्य अंगो जैसे- लीवर, मसल और कोशिकाओं में पहुँचता है। जब इन्सुलिन की कमी होती है तो शर्करा का पूर्ण इस्तेमाल नहीं हो पाता और शरीर में शर्करा की मात्र बढ़ जाती है।