साफ त्वचा में सुंदर त्वचा का राज
चेहरा नियमित रूप से धोएं चेहरे की सुंरता और चमक को बनाएं रखने के लिए चेहरे को नियमित रूप से साफ करना बहुत ज्यादा जरूरी है। चेहरे को दिनभर में कम से कम तीन से चार बार साफ रकना चाहिए। चेहरा साफ करने के लिए हमेशा फेशवॉश का ही इस्तेमाल करना चाहिए। फेसवॉश हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही यूज करें। चेहरे को साफ करने के लिए कभी साबुन का यूज न करें, तो ज्यादा अच्छा होगा। फेसवॉश का चुनाव अपनी त्वचा वालों के लिए अलग, रूखी त्वचा वालों केा लिए अलग और साधारण त्वचा केलिए अलग फेसवॉश आने लगा है जो खास त्वचा के प्रकार को ध्यान में रखते हुए बनाया जाता है ताकि जिससकी त्वचा जैसी जरूरत हो वो पूरी हो सके।