गर्मियों में तैलीय त्वचा के लिए उबटन

गर्मियों में तैलीय त्वचा के लिए उबटन

गर्मियों के दिनों में तैलीय त्वचा से अधिक तेल स्रावित होता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए दो चम्मच चने या अरहर की दाल को रात में आधे कप दूध में भिगो दें। सुबह महीन पीसकर चेहरे पर लगाएं। तत्पशचात ठंडे पानी से धो दें।