पैंटी चुनें अपनी बॉडी के अनुसार

पैंटी चुनें अपनी बॉडी के अनुसार

आजकल लाइट और पारदर्शी फैशनेबल ड्रेसेज का जमाना है। लेकिन कई बार गल्र्स अपने पसंद आने पर भी ऎसे कपडे खरीदने से पहले कई बार सोचती हैं। लेकिन आपकी इस टेंशन को दूर करने के लिए बाजार में इन पतले कपडों के नीचे पहनने के लिए स्टाइलिश इनरवियर आते हैं ऎसे में अपनी फिगर व शेप के अनुसार सही पैंटी चुनें।


पैंटी के चुनाव के टाइम इस बात का ख्याल रखेंकि वह कॉटन हो क्योंकि काटन पसीना जल्दी सोखता है और इससे रैशिज की समस्या भी कम होती हैं।

अत्यधिक गर्मी और बरसात के दिनों में हो सके तो इनरवियर दिन में दो बार बदलें इससे पसीने से होने वली समस्याओं से आप बच सकती हैं।

इनरवियर खरीदने के बाद उसे पहनने से पहले एक बार अवश्य धो लें क्योंकि इन्हें बनाते समय फैब्रिक का कैमिकल ट्रीटमेंट किया जाता है, इस वजह से इनमें कैमिकल का कुछ अंश रह जाता है जो स्किन के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

थांग्स के चुनाव में इस बात का स्पेशल ध्यान रखें कि वे अच्छे फैब्रिक से बने और आरामदेह हों। खासतौर से पीरियड्स के दिनों में इनकी साफ सफाई का खासतौर पर ध्यान रखें।

#उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...