बच्चों को लुभाये Rum ball

बच्चों को लुभाये Rum ball

बच्चों अक्सर केक, चॉकलेट, मफिन्स तथा जैली खाना ज्यादाद पसंद करते हैं क्योंकि यह चीजें उन्हें घर में नहीं मिलती है। अगर उनकी पसंदीदा चीजें घर पर ही बनाई जाए तो वो बाहर खाने की तरफ कभी नहीं भागेंगे। साथ ही वह स्वस्थ भी रहेंगे।

सामग्री-
क्रम्बलेड चॉकलेट 2 कप
रम एसेंस की कुछ बूंदें
वनीला एसेंस की कुछ बूंदें
चॉकलेट पिघली हुई 1/4 कप
क्रीम 2 छोटा चम्मच।
बनाने की विधि
- रम बॉल बनाने के लिए सबसे पहले एक बॉउल में क्रम्बलेड चॉकलेट, रम एसेंस, वनीला एसेंस और क्रीम, इन सभी को एक साथ मिलाकर अच्छे से मिश्रण बना लें, फिर बॉल की तरह इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। अब दूसरे बॉउल में पिघली हुई चॉकलेट लें और उसमें तैयार बॉल्स डिप करें और उसे ब्राउन पेपर में रखें। अब थोडी देर इसे फ्रिज में रख दें, फिर बच्चों को दें।