छोटे बच्चे किसी भी सामान को अपने मुंह में रख लेते हैं और इसका प्रभाव काफी बुरा हो सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि इस्तमाल की हुई दवाइयां या खतरनाक केमिकल को कूडे में डाल कर उस पर कस कर ढक्कन लगा दें। इन अवशेष को किचन या बाथरूम के कूडेदान में न डालें जहां आपका बच्चा आसानी से पहुँच सकता है।