बदलते वक्त के साथ संजने-संवरने का अंदाज
हर महिला चाहती है। कि उसकी खूबसूरती की सब तारीफ करें। इसलिए बहुत-सी महिलाएं जरूरत से ज्यादा ही मेकअप चेहरे पर थोपने लगती हैं। वह मेकअप करते वक्त यह भी नहीं सोचती कि इनका इस तरह गलत तरीके से किया गया मेकअप देखने वालों के आगे उन्हें मजाक का पात्र ना बना दें। बदलते समय के साथ संजने-संवरने के अंदाज और फैशन में बदलाव आए हैं। इसलिए नए जमाने के साथ आपको कदमताल करते हुए अपनी ब्यूटी, लुक और स्टाइल पर कुछ तो मेहनत करनी चाहिए। तो आइये जानते हैं कुछ उपाय जिससे आपकी सुन्दरता में चार चांद लग जाएं।