बदलते मौसम में बदले अपना लुक
आंखें
आंखों को उनकी चमक देने के लिए सबसे पहले एक सफेद आईलाइनर
लेकर आंखों के भीतरी कोनों पर लगाएं। उसके बाद सफेद या फिर बेज रंग की
आई-शैडो का चमकदार शेड लें और उसे अपवनी पलकों पर ध्यानपूर्वक लगाएं। अपनी
आंखों के नीचे भी वही कलर यूज करें। यह आपकी आंखों के लिए एक चमकदार बेस
तैयार करेगा और अंदरूनी कानों पर बेज रंग की आई शेडो से एक हल्का सा टच भी
और आखिर मे अपनी ऊपरी और निचली पलकों पर 1-1 कर मस्कारा लगाएं। इस मौसम में
पारंपरिक धुंधले ग्रे शेडके ऊपर मिड-नाईट ब्लू ले आया है एक नया मोड और
साथ ही रात जैसे गहरे रंग आपकी आंखों की सफेद चमक को और बढा देंगे।