शादी को न समझें बोझ, जीवन साथी को बनाएं दोस्त
दोस्ती की डगर सब रिश्तों में सबसे ज्याद समतल और मंजिल तक सीधे पहुंचाने वाली है। हर व्यक्ति की एक मंजिल क्या है, इससे तो आप बहुत अच्छे से वाकिफ ही होंगे। राह वह कोई भी पकडे सुख, शांति, प्यार यही तो वह चाहता है। ये उसे सिर्फ जिगरी दोस्त उसकी उपस्थिति, उसका अहसास ही दे सकता है।