आप घर के साथ-साथ ऑफिस भी सम्भालती है, ऎसे में आपको अपने इमोशन को कंट्रोल करना और भी अच्छे तरीके से आना चाहिए, क्याोंकि इससे आपके ऑफिस कार्य पर प्रभाव पड सकता है। आप अपनी इस कमी को तुंरत दूर कीजिए। ऑफिस में यदि आपके बॉस के कुछ कह देने या डांट देने पर आप बहुत इमोशनल हो जाती है और तुंरत रोने-धोने लगती है, तो यह आदत जितनी जल्दी हो सकें बदलिए, क्योंकि आपके ऎसे व्यवहार से नौकरी पर गलत असर पडेगा।