शोधकर्ताओं का मानना सीजेरियन से पैदा हुए बच्चों में मोटापे का खतर अधिक
हालांकि मोटापे की शिकार माताओं के बच्चे भी अक्सर मोटे होते हैं, चाहे वह
सामान्य तरीके से पैदा हों या सीजेरियन के जरिए। लेकिन शोधकर्ताओं का कहना
है कि सीजेरियन से पैदा हुए बच्चों में आगे भी मोटापे का खतरा बढ़ जाता है।
शोध
प्रमुख और मैरीलैंड के बाल्टीमोर में स्थित जॉन्स हॉपकिंग्स यूनिवर्सिटी
के एसोसिएट प्रोफेसर नोएड म्यूलर ने बताया, हमारा मानना है कि प्राकृतिक
रूप से बच्चे के जन्म के दौरान वे योनी के रास्ते में मौजूद लाभकारी
माइक्रोब के संपर्क में आते हैं, इससे ही फर्क पड़ता है।
म्यूलर ने
कहा, हमें लगता है कि ये माइक्रोब बच्चे के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं,
जिसमें चयापचय में वृद्धि और प्रतिरक्षा प्रणाली का प्रशिक्षण शामिल है।