अजब सेलेब्स के गजब शौक पुराने टाइपराइटर्स के दीवाने टॉम

अजब सेलेब्स के गजब शौक पुराने टाइपराइटर्स के दीवाने टॉम

हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स को पुराने टाइपराइटर्स का कलेक्शन करने का शौक है। पुराने टाइपराइटर्स हासिल करने के लिए अगर उनको किसी को घूस भी देना प़डे तो वह ऎसा करने से पीछे नहीं हटते।अपने इस अजीबोगरीब हॉबी के बारे में टॉम ने बताया कि उनके पास लगभग 200 पुराने टाइपराइटर्स हैं।