अजब सेलेब्स के गजब शौक पेरिस द फ्रॉग चेसर
रियलिटी टीवी स्टार पेरिस हिल्टन अक्सर जानवरों के शिकार के खिलाफ बोलती नजर आती हैं लेकिन मेंढक पक़डने को वो बुरा नहीं मानती। हिल्टन को मेंढक का शिकार करने में बहुत मजा आता है और वह उसे दौ़ड-दौ़ड कर पक़डती हैं। लेकिन हिल्टन खुद को दूसरे शिकारियों से ज्यादा बेहतर बताती हैं क्योंकि वह मेंढक पक़डने के बाद उसे फिर से आजाद कर देती हैं।