सेलिब्रेशन हो खास मिठास के संग...

सेलिब्रेशन हो खास मिठास के संग...

बंगाल की बहुत ही लोकप्रिय मिठाई रसमलाई हैं, यह खाने में बहुत ही टेस्टी होती है। तो आइए मिलकर सेलिब्रेट करें फ्रैंडशिप के इस खुशी के मौके को खास स्वाद और प्यार का तडका लगाकर, रसमलाई के साथ।

सामग्री-
1 लीटर दूध
1 टेबलस्पून विनेगर 1 कप पानी में मिलाया हुआ
शुगर सिरप-
2 कप शक्कर
5 कप पानी।

ड्रायफ्रूट मिल्क के लिए-
1 लीटर क्रीम वाला दूध
,3 टेबलस्पून शक्कर
2 टेबलस्पून ड्रायफ्रूट्स का दरदरा पाउडर
1 टीस्पून केसर
1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
दूध उबालकर सारी सामग्री मिलाकर गाढा होने तक पकाएं।
आगे की स्लाइड्स पर पढें रसमलाई बनाने की विधि को...






#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...