पीलिया के कारण और निवारण

पीलिया के कारण और निवारण

पीलिया एक अंतर्निहित बीमारी कारण होता है। पीलिया होने से मांसपेशियों में ऎंठन, आंखें और त्वचा में पीलापन आता है। अक्सर बच्चो का जन्म होने के बाद पीलिया होना एक आम बात है। अगर बच्चो को जन्म से ही पीलिया है तो यह बेबी के लिए घातक हो सकता है। सबसे पहले पीलिया की शुरूआत बच्चो के सिर से होती है पीलिया के लक्षण जितने जल्दी पता चल जाए तो उसके खतरे को कम किया जा सकता है।