स्पेशल गाजर की बर्फी

स्पेशल गाजर की बर्फी

दीपावली का त्यौहार आते ही चारों ओर रौशनी के साथ-साथ मिठाइयों का अलग-अलग स्वाद। ऐसे में आज हम आपके लिए लाये हैं बेहतरीन स्वाद की गाजर से बनी बर्फी रेसिपी।
 
सामग्री-

किसी हुआ गाजर 5 बडे आकार के
घी 4 चम्मच
चीनी 1 कप
हरी इलायची पाउडर 1 छोटा चम्मच
गाढा दूध 200 एमएल
खोया किसा हुआ 1 कप
छिला हुआ बादाम 10-12
छिला हुआ पिस्ता 10-12
सिल्वर वर्क 2 सीट्स।

आगे की स्लाइड्स पर पढें बर्फी बनाने की विधि को...