बने सिटी एंड टाउन प्लानर और पाएं
क्या करना होता है सिटी प्लानर को
शहर की उन बिंदुओं पर फोकस करना जिनको विकास की आवश्यकता है व एक बेहतरीन प्लान तैयार करना। सर्व करना, साइट पर जाना। जिस समुदाय विशेष के डेवलपमेंट के बारे में प्लान बना रहे हैं उसके मुखिया से मिलना और उनकी सलाह-मशविरे से एक बेहतर मैप तैयार करना, उस जगह की पर्यावरणीय परिस्थतियों के बारे में जानते हुए प्लान तैयार करना इसके बाद फाइनल प्लान प्लानिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करना। यह जॉब प्रोफाइल सिविल इंजीनियर और आर्किटेक्ट के थोड़ा बहुत मिलती- जुलती है।