नहीं है पढ़ी-लिखी..तो इसमें संवारे अपना करियर

नहीं है पढ़ी-लिखी..तो इसमें संवारे अपना करियर

बेबी सिटिंग
 बच्चे पालना घरयानी यहाँ बच्चे पाले जाते है। हर 10 दूकान के बाद आपको एक बोर्ड ऐसा लगा दिखेगा ही। इस महंगाई में मियाँ-बीवी दोनों ना कमाए तो घर चलना मुश्किल हो जाता है। व्यस्तता के चलते पेरेंट्स अपने छोटे बच्चे को पालने पोषण में समय नहीं दे पाते। उन्हें ज़रूरत होती है एक ऐसे टेक केयर की जो उनके बच्चे को दिनभर पाल सके। आप ये भी काम कर पैसे कमा सकती है बशर्ते आप एक अच्छी परवरिश दे सके।