नहीं है पढ़ी-लिखी..तो इसमें संवारे अपना करियर

नहीं है पढ़ी-लिखी..तो इसमें संवारे अपना करियर

सिलाई बुनाई
ये कोर्स आज से 15 साल पहले काफी जोर पकड़ा हुआ था। ;लेकिन समय जैसे जैसे मॉडर्न होता गया, वैसे वैसे सिलाई-बुनाई महिलाओ को कम भाने लगी। पहले युवती कितना भी ज्यादा पढ़ क्यों ना ली हो, सिलाई सीखना अनिवार्य ही होता था। शादी से पहेल तो सास अपनी होने वाली बहु में सिलाई-बुनाई के गुण पाना ही चाहती थी। लेकिन आज की युग में सिलाई की जितनी डिमांड है, उतना ही सिलाई क्लास स्कूल खाली देखे जाते है। आप ज्यादा पढी-लिखी नही हो तो आपको बिना सोचे समझे तुरंत इस कोर्स को कर लेना चाहिए। इस कोर्स में फीस भी कम होती है और काम सिखने के बाद आप घर बैठे ही ज्यादा पैसे कमा सकते है वो भी बिना लागत के।