करियर बदलना मजाक नहीं, अपनों की राय जरूर लें

करियर बदलना मजाक नहीं, अपनों की राय जरूर लें

किसी भी कैरियर में बहुत आगे बढ़ने के बाद कई युवा साथी कैरियर शिफ्ट करने की इच्छा रखते हैं। वे एक तरह की जिंदगी से कुछ अलग करना चाहते हैं जो उनके दिल को पसंद हो। इस प्रकार के कैरियर शिफ्ट में न केवल जोखिम रहता है बल्कि ये कैरियर का एक ऎसा मो़ड होता है जहां से आप पर आर्थिक रूप से बहुत बोझ भी रहता है। ऎसे में अगर आप बदलाव कर रहे हैं तो इन बातों का जरूर ख्याल रखें। ऎसा न हो कि महज बदलाव के लिए आपने कòरियर शिफ्ट कर लिया पर बाद में लगा कि अपने हाथों से पैर पर कुल्ह़ाडी मार ली।