ऎसे बनाएं वेडिन प्लानिंग में अपना करियर
पर्सनल स्किल्स
वेडिंग प्लानर के लिए सबसे जरूरी स्किल फ्लेक्सिबिलिटी है। आप जितना लचीला रूख अपनाएंगे, उतना ही क्लाइंट्स की बातों पर ध्यान दे पाएंगे। इसके अलावा, इसमें डिटेलिंग और ऑर्गनाइज्ड तरीके से काम करना होता है। आपको हर धर्म-संप्रदाय के लोगों के वैवाहिक रीति-रिवाजों की जानकारी रखनी होती है। कुछ शादी समारोह छोटे होते हैं, तो कुछ लंबे चलते हैं। ऎसे में आपको हमेशा ऊर्जावान और सेल्फ मोटिवेटेड रहना होगा। इन सबके अलावा आपके पास स्ट्रॉन्ग ऑर्गेनाइजेशनल, कम्युनिकेशन और कनविंसिंग स्किल होनी चाहिए। सफल प्लानर बनने के लिए फैमिली के भरोसे पर खरा उतरना जरूरी होता है।