केक कंजीलर

केक कंजीलर

पिंपल्स के दाग और चेहरे की महीन रेखाओं को छिपाने के लिए कंसीलर लगाएं। कई युवतियां इसे पूरे चेहरे पर लगाने की गलती कर बैठती हैं। इसे सिर्फ आंखों के नीचे काले घेरों पर ही लगाएं। वैसे केक कंसीलर की जगह हाईलाइटर पेन ही सही है। यह हल्का और मौइश्चराइजर युक्त होता है, जिससे आंखें खूबसूरत और उसके आसपास की स्किन मुलायम दिखती है। पाउडर की तुलना में क्रीम आई शैडो और क्रीम ब्लश ऑन से आंखों व गालों की स्किन ज्यादा रूखी दिखायी देती है। कुछ समय के बाद आंखों की स्किन पर ड्राई पैच दिखायी देता है और गालों पर झुर्रियां ज्यादा साफ दिखायी देती हैं। लाइट पाउडर आई शैडो और पाउडर ब्लशऑन यूज करें।