बेपनाह खूबसूरती की मिसाल मधुबाला...
ब्लैक एण्ड व्हाइट फिल्मों के दौर में अपने बेमिसाल कलरफुल अभिनय के दम पर मधुबाला ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थीं। मधुबाला जैसी सादगी, मासूमियम, अल्हडपन के साथ ही बेपनाह खूबसूरती बहुत कम अभिनेत्रियों में देखने को मिलती है। यह उनकी खूबसूरती का जादू ही तो है, जो उन्हें सिल्वर स्क्रीन की वीनस कहा जाता है। मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में एक पश्तून मुस्लिम परिवार में हुआ था। मधुबाला अपने माता-पिता की 5 वीं सन्तान थी। उनके माता-पिता के कुछ 11 बच्चे थे। ऎसा कहा जाता है कि एक भविष्यवक्ता ने उनके माता-पिता से यह कहा था कि मुमताज अत्यधिक ख्वाति तथा सम्पत्ति अर्जित करेगी परन्तु उसका जीवन दुख:मय होगा। उनके पिता अयातुल्लाह खान ये भविष्यावाणी सुन कर दिल्ली से मुंबई एक बेहतर जीवन की तलाश में आ गये। मुंबई में उन्होंने जीवन के लिए काफी दिक्कतों का समाना किया।