जिया खान खूबसूरत और बिंदास अदाओं करा मदहोश
अभिनेत्री जिया ने 3 जून 2013 को अज्ञात
कारणों से जुहू स्थित सागर तंरग अपार्टमेंट में अपने निवास पर फांसी के
फंदे पर झूलती हुई पाई गई। उन्हें तत्काल ही एक निजती अस्पताल ले जाया गया
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबरों के अनुसार वह डिप्रेशन
से ग्रस्त थीं। डिप्रेशन कथित तौर पर रिश्ते में और आत्महत्या के लिए
उकसाने के आरोप में सूरज पंचोली को 10 जून 2013 को हिरासत में ले लिया गया।