जगमग हुआ बॉलीवुड का हुस्न
फैशन और ग्लैमर में दिखने की बात हो तो भला बॉलीवुड की हसीनाएं कैसे पीछ रह सकती हैं। इन अभिनेत्रियों का आजकल गोल्डन ड्रेस शूज, पर्स या हैंडबैग को खूब पसंद कर रही हैं। बॉलीवुड और फैशन वल्र्ड में वक्त के साथ साथ बहुत तेजी से बदलाव आया है नए नए फैशन के ड्रेसेज ट्रेंड में आए, तो वहीं बालों के फैशन में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। शिल्पा शेट्टी, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान आदि ने अपने वॉर्डरोग में एक दो चमकीली ड्रेसेज शामिल की हैं, तो आप भी इन्हें शामिल करें।