गहनों में दुल्हन सजी-धजी खूबसूरत ही नहीं हैल्दी भी हो

गहनों में दुल्हन सजी-धजी खूबसूरत ही नहीं हैल्दी भी हो

हेल्थ चेकअप आजकल विवाह की उम्र 20-22 से हटकर 25-30 की उम्र के बीच हो गयी है। बदलती लाइफ स्टाइल, करिअर और पढाई के प्रेशर से इस उम्र तक पहुंचते-पहुंचते कई बार शरीर में हल्की-फुल्की गडबडियां आ जाती हैं, जिस ओर युवती का ध्यान नहीं जाता। वैवाहिक जीवन को दोगुनी ऊर्जा के साथ शुरू किया जाए , तो दुल्हन को अपने पति का साथ निभाने में सहजता होगी। स्वस्थ तन के साथ रिश्ते की मीठी शुरूआत करने के लिए पहले हेल्थ चेकअप जरूर कराएं।