ना आये सोलह श्रृंगार में कमी, इसे पढें

ना आये सोलह श्रृंगार में कमी, इसे पढें

कांच की चूडियाँ
पूरे भारत में कांच की चूडियों की विशेष अहमियत है। धातु के मुकाबले कांच का हीटिंग पॉइट कहीं ज्यादा होता है। मेटल हीट को बनाए रखता है, जबकि कांच में गरमी रूकती नहीं, इसलिए कांच की चूडियाँ चलन में आयीं।