ना आये सोलह श्रृंगार में कमी, इसे पढें
मांग टीका या बोरला
मांग
सजाने के लिए जहां सिन्दूर का प्रयोग किया जाता है, वहीं राजस्थानी
महिलाओं में बोरला या मांग टीकर पहनना भी सुहाग की निशानी माना जाता है।
चांदी या सोने का बना मांग टीका सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा का बचाव
करता है और अत्यधिक गरमी में अल्ट्रावॉयलेट किरणों को जज्ब कर लेता है। यह
एक प्रकार से प्रेशर पॉइंट पर दबाव भी बनाए रखता है, जिससे मस्तिष्क में
शांति बनी रहती है।