मां और बच्चे के लिए है फायदेमंद स्तनपान, 1 वर्ष तक जरूर पिलाएँ अपना दूध
28 फीसदी तक घट जाता है मां में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा
ब्रेस्टफीडिंग
कराने से मां को हृदय रोग का खतरा 10 फीसदी तक कम होता है। इसी तरह
ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 28 फीसदी और आर्थराइटिस का रिस्क 50 फीसदी तक कम
होता है।
एक वर्ष में इस तरह से शिशु को सुरक्षा प्रदान करता है मां का दूध
जन्म के समय-मां का पहला दूध इम्यूनिटी और आंत को सुरक्षा प्रदान करता है।
6 सप्ताह बाद—एंटीबॉडी मिलती है।
3 माह बाद—कैलोरी बहुत बढ़ जाती है।
6 माह बाद—दूध में ओमेगा एसिड बढ़ जाता है। इससे बच्चे का दिमाग तेजी से विकसित होता है।
12 माह बाद—कैलोरी और ओमेगा एसिड का लेवल ज्यादा होता है, जो मांसपेशियों और दिमाग के विकास में सहायता करते हैं।