स्तन के रोग और उनके हाल
40 व 50 की एज स्तन कैंसर होना का ज्यादा खतरा
इस एज में उपयुर्क्त सारी गडबडियों हो सकती हैं, जिनका उपचार उनकी स्थिति पर निर्भर करता है। जिन महिलाओं में स्तन कैंसर होने का ज्यादा खतरा हो उन्हें कभी-कभी युवावस्था में ही जांच शुरू कर देने की आवश्यकता होती है। इस अवस्था में निम्नलिखित महिलाएं आती हैं-
जिनके परिवार में युवावस्था में स्तन कैंसर पहले हो चुका हो। जिनके शरीर में स्तन कैंसर का जोखिम बढाने वाली बीआरसीए जीन्स जैसी जीन हो।
50 एज में इस एज में उपयुर्क्त सारी गडबडियां हो सकती हैं, जिनका उपचार उनकी स्थिति पर निर्भर करात है। स्तन में किसी गडबडी को जानने के लिए कम से कम 3 महीने पर खुद ही स्तन की जांच करनी चाहिए।