सुबह का नाश्ता है महत्वपूर्ण

सुबह का नाश्ता है महत्वपूर्ण

नाश्ता अधिक फैट बर्न करने के लिए आपके मैटाबोलिज्म का ेबढा देता है। देर से नाश्ता करने वह स्तर धीमा हो जाता है और वजन कम करना कठिन। पौष्टिक नाश्ता करने से आपसे जो संतुष्टि मिलती है, उस से अन्य पौष्टिक भोज्यपदार्थाेे को खाने की इच्छा नहीं होती। कई महिलाएं अकसर चिप्स, समोसे या चाट खाती नजर आती हैं, जो मोटापा बढाने में मदद करते हैं। ऎसा भरपूर नाश्ता ना करने की वजह से होता है। अपने साथ हमेशा फल व सलाद रखें, भूख लगने पर उन का सेवन करें।