बोरिंग लाइफ को कर दें बॉय-बॉय
खुलकर मुस्कुराएं, ये दुनिया बहुत खूबसूरत नजर आएगी। हंसते मुस्कुराते चेहरे किसे पसंद नहीं आते। जिन्दगी की राह मे कितने भी कांटे क्यों ना हो आप तो बस हंसते-मुस्कुराते रहें। एक नुस्खा आजमा कर देखे, राह चलते भी आप अगर किसी को देखकर मुस्कुरा दें, तो बदले में आपको मुस्कान भर चेहरा जरूर मिलगा। एक बात को जरूर ध्यान में रखें। खुशियां बाटंने से बढती हैं।